Bollywood Celebs Worked In South: पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का दबदबा कम हो गया है. हालांकि साउथ फिल्मों की पकड़ मजबूत हुई है. ऐसे में हिंदी सिनेमा के सितारे अपना करियर बचाने के लिए साउथ का सहारा लेने से बिल्कुल नहीं हिचकिचा रहे हैं. इस साल कई बॉलीवुड स्टार्स साउथ फिल्मों में दिखाई दिए. कई कलाकारों ने तो इस साल साउथ डेब्यू भी किया है.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन वैसे तो कई साउथ फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. लेकिन 2024 में उन्होंने रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. इसके अलावा वे प्रभास के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आए थे.

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने इस साल साउथ डेब्यू किया है. एक्ट्रेस जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवारा- पार्ट 1’ में दिखाई दीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस फेल्यर रही. 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म 292.03 करोड़ रुपए कमाए. जाह्नवी कपूर के पास अभी साउथ स्टार राम चरण के साथ भी एक फिल्म पाइपलाइन में है.

बॉबी देओल
बॉबी देओल ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ से शानदार कमबैक किया. लेकिन इस कामयाबी के बाद भी उन्हें इस साल किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखा गया. लेकिन बॉबी ने स्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ से साउथ डेब्यू किया. हालांकि उनका डेब्यू फेल रहा क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही.

दिशा पाटनी
दिशा पाटनी लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. लेकिन इस साल वे दो साउथ फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ और सूर्या के साथ फिल्म ‘कंगुवा’ में काम किया. एक्ट्रेस ने इससे पहले भी साउथ फिल्मों में काम किया है.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भी ‘जवान’ (2023) के बाद किसी हिंदी फिल्म में नहीं दिखीं. लेकिन इस साल वे प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आईं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.

सैफ अली खान
सैफ अली खान भी हिंदी फिल्मों से दूर हैं. पिछले साल वे प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे. वहीं इस साल भी वे ‘देवारा- पार्ट 1’ में विलेन का रोल अदा करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के टिकटों की कालाबाजारी, दोगुने दामों पर बेच रहे थे दो आरोपी, हुए गिरफ्तार

Source link

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version